नई दिल्ली. साल 1994 में थिएटर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली सुपरहिट फिल्म ‘राजा बाबू’ दोबारा थिएटर मेंरिलीज हुई है. हाल में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पिता डेविड धवन की फिल्म ‘राजा बाबू’ (Raja Babu) देखने कीझलक भी साझा की है. साथ ही गोविंदा और करिश्मा कपूर की जमकर तारीफ भी की है.
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तीन वीडियो शेयर किए हैं. तीनों वीडियो में वह सिनेमा हॉल में राजा बाबू देखतहुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि वरुण धवन गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैंऔर उन्होंने अक्सर गोविंदा के गजब केटैलेंट की तारीफ की है. वरुण धवन साल 2020 में अपने पिता डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 के रीबूट में भीदमदार अभिनय करते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे.
वरुण धवन ने किया गोविंदा का सम्मानित
गोविंदा ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किए है, उनमें वह गोविंदा को सम्मानित करते हुए उनकी दमदार एक्टिंग कीझलका दिखा रहे हैं. वरुण ने हाल ही में गोविंदा की 1994 की फिल्म राजा बाबू की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया, येफिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर करते हुए फिल्म का वो सीनदिखाया है जिसमें गोविंदा एक फोटोशूट के लिए नौसेना की वर्दी और धूप का चश्मा पहने नजर आ रहे हैं. इसवीडियो के साथ, वरुण ने कैप्शन में लिखा, ‘राजा बाबू.’
वीडियो में दिखा गोविंदा शानदार डांस
शेयर की गई दूसरी वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि शक्ति कपूर के साथ गोविंदा पाक चिक पाक राजा बाबू गानेपर डांस करते नजर आ रहे हैं. वरुण ने गोविंदा को टैग किया और कैप्शन दिया, ‘गोविंदा सिनेमाघरों में वापस’ वरुण ने मेरा दिल ना तोड़ो गाने से गोविंदा और करिश्मा कपूर का एक डांस सीक्वेंस भी शेयर किय है. उन्होंनेकरिश्मा को टैग किया और आतिशबाजी वाले इमोजी शेयर किए हैं.
बता दें कि गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर राजा बाबू एक कॉमेडी फिल्म है. जिसने साल 1994 में धमाल मचादिया था. फिल्म में गोविंदा-करिश्मा की केमिस्ट्री देख लोग दीवाने हो गए थे. इस फिल्म को लोग आज भी देखनापसंद करते हैं.